कभी कभी हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में दो ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल हो जाए हें और जब हम pc को स्टार्ट करते हें तो उस समय हमें कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट करना हे यह पूछा जाता हे इसमें से हमे एक डिलीट कर देना चाहिए, इसको डिलीट या remove करने के बाद भी कभी कभी फिर भी पूछ लेता हे इसके लिए हमे इसको सिस्टम setting में जाकर सही करना पड़ता हे
सबसे पहले control panel में जाएँ और अब systemपर क्लीक करना हे इसको ओपन करने के बाद Advanced system setting पर क्लिक करें
अब एक नयी विंडो खुलेगी इसमें उपर advanced पर क्लिक करें अब startup and recovery के सामने setting को ओपन करें इसमें सबसे पहले आपको default operating system के निचे आपका विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दिखेगा इसमें से जिस को आप use करना चाहते हें उस पर क्लिक कीजिये और अब इसके निचे time to display list of operating system के आगे वाले छोटे से बॉक्स को unmark कर दे और ओके कीजिये अब जो दुसरे विंडो हे उनको भी ओके कर दीजिये
अब अपने pc को restart कीजिये
आप देखेंगे की आपसे दो ऑपरेटिंग सिस्टम में से किस को स्टार्ट करना हे नहीं पूछेगा
No comments:
Post a Comment