कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे लेते हे
कंप्यूटर की स्क्रीन यानि की मोनिटर पर कुछ भी जैसे फोटो या किसी फाइल एवं जो भी अपनी इच्छा हो हम उसका स्क्रीन शॉट ले सकते हें
आपको बस ये सिंपल step को फॉलो करना होगा
step 1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें अब search बार या run में टाइप करें ‘’ snipping tool ‘’
अब आपके सामने ये दिखाई देगा इस पर क्लिक कर ओपन कर लीजिये और इसको minimize कीजिये
step 2. अब आपको जिस भी file या जिस का भी स्क्रीन शॉट लेना हे उसको ओपन कीजिये
और snipping tool को ओपन कीजिये अब इसमें एक आप्शन होगा ‘new’ इस पर क्लिक करके माउस से ड्रैग कर सलेक्ट कीजिये और सेव कर दीजिये save होने से पहले आपको ये पूछेगा की किस जगह उसको सेव करना हे आपको जहा save करना हे उस फोल्डर को सलेक्ट कर ओके कीजिये
इस प्रकार आप स्क्रीन शॉट ले सकते हे
No comments:
Post a Comment